चुरूताजा खबर

शहर में इदुल फीतर की सामुहिक नमाज़ नहीं पढ़ी जायेगी- शहर इमाम कादरी

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण

चूरू, शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी ने मुस्लिम समाज से कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जिले में घोषित लॉकडाउन एवं धारा-144 के तहत इस वर्ष मरकजी पुरानी ईदगाह एवं ईदगाहों में इदुल फीतर की सामुहिक नमाज़ नहीं पढ़ी जायेगी। चूरू शहर इमाम (नायब) सैयद अबरार अहमद कादरी के नेतृत्व में शिष्ट मण्डल शहर इमाम के आदेशानुसार बुधवार को जिला कलक्टर संदेश नायक से मुलाकत कर बताया गया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत कोरोना महामारी की वजह से धार्मिक स्थल बंद होने के कारण ईद की नमाज सामुहिक रूप से नहीं पढ़ी जायेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड-19 के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी की अक्षरशः पालना करते हुए ईद की नमाज घरों में ही पढ़े। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौकरिया, एसीईओ नरेन्द्र चौधरी, एडवोकेट हकीम अहमद खां, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज, चूरू जिला अंजुमन अल-शबाब अध्यक्ष जमील चौहान, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली खां उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button