चुरूताजा खबर

आपातकालीन स्थिति में निजी वाहन के उपयोग हेतु अधिकारी अधिकृत

वायरस के बढ़ते प्रकोप की संभावनाओं के दृष्टिगत

चूरू, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की संभावनाओं के दृष्टिगत जिले में किसी व्यक्ति/ परिवार को आपातकालीन स्थिति में निजी वाहन के उपयोग में लेने के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार स्थानीय स्तर पर संबंधित तहसील/ शहरी क्षेत्र में आवागमन हेतु संबंधित तहसीलदार अन्तर जिला स्तर पर चूरू/ राजगढ/ तारानगर/ सरदारशहर क्षेत्र हेतु जिला परिवहन अधिकारी चूरू एवं रतनगढ/ सुजानगढ/ बीदासर क्षेत्र हेतु जिला परिवहन अधिकारी, सुजानगढ तथा अति आवश्यक परिस्थिति में संबंधित उपखण्ड अधिकारी को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार अन्तरराज्यीय स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सरकारी विभागों के लिए जिला कलक्टर/ अतिरिक्त जिला कलक्टर अधिकृत है। उन्होंने कहा है कि चिकित्सा संबंधी आपातकालीन परिस्थितियों के लिए किसी भी प्रकार की पूर्वानुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button