जाजोद ग्राम पंचायत में
जाजोद [अरविन्द कुमार ] खंडेला पंचायत समिति के जाजोद में आज कोरोना वायरस को लेकर सरपंच महेंद्र कुड़ी व स्वास्थय विभाग जाजोद प्रभारी डॉ.देवेन्द्र कुमार लाटा ने सभी वार्ड पंचो की मीटिंग रखी। जिनमें सभी वार्डों के पंचों को कोरनो वायरस महामारी को लेकर डॉ देवेन्द्र लाटा व सरपंच महेन्द्र कुड़ी ने सभी वार्डपंचों को अपने- अपने वार्ड की सुरक्षा के लिए कहा गया व सभी लोगों को अपने-अपने घर पर रहने व अनावश्यक बाहर नही घूमने की बात कहीं।व बाहर से आने वाले लोगों की सूचना सीएचसी प्रभारी, सरपंच कुड़ी व वार्डपंचों को दी जाए।सरपंच ने ग्राम पंचायत मुख्यालय,आर.ओ, मंदिर, ढाणियों,बस स्टैंड एवं जाजोद के आम चौक व बाहर से आए लोगों के घरों पर जाकर हाइपो क्लोराइड सोल्यूशन स्प्रे करवाया गया।सरपंच कुड़ी ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।जिसको लेकर गांव में सभी लोगों को जागरूक भी किया। व अपने आसपास सफाई रखने के लिए अपील की।लाटा ने ग्रामीणों से हर एक घंटे से अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धोने तथा चेहरे पर मास्क लगाकर रहने की अपील की। साथ में केंद्र सरकार के आदेशों से लॉकडाऊन की स्थिति में सभी को अपने घरों में रहने की अपील की गई।