झुंझुनूताजा खबर

आपदा सहायता जरूरतमंदों तक पहुंचाना एक बड़ी चुनौती

स्थानीय दबंगों द्वारा खाद्यान्न की लूट के चलते

झुंझुनूं, कोरोना आपदा से प्रभावित असहाय तथा लाचार लोगों की तत्काल सहायता के लिये विधायक कोष से ग्राम पंचायतों को प्राप्त राशि से ग्राम पंचायत स्तर पर ही खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की योजना में जिला परिषद के स्तर से परिवर्तन किया गया है। गत 20 दिनों के दौरान पंचायत समितियों द्वारा 25 हजार खाद्यान्न किट ग्राम पंचायत कार्यालयों में भेजकर ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को वितरित करवाये जाने थे, परन्तु स्थानीय दबंगों द्वारा खाद्यान्न की लूट तथा पार्टी विशेष के लोगों को बंटवाने के प्रयासों के चलते जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि अभावग्रस्त लोगों की सूचना ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से प्राप्त की जाकर सत्यापन के उपरान्त पंचायत समिति से ही सामग्री उपलब्ध करवायी जावे। आगामी दिनों में समस्त स्टॉक पंचायत समिति कार्यालय में रखा जाकर पंचायत समितियों के वाहनों से ही वितरित करवाया जायेगा। इस बाबत सभी पंचायत समितियों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गए हैं जहां कोई भी व्यक्ति अभावग्रस्त परिवार के बारे में सूचना दे सकता हैं। सूचना प्राप्त होते ही नियंत्रण कक्ष द्वारा मांग का सत्यापन करवाया जाकर सामग्री जरूरतमंद परिवार के घर तक पहुंचाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button