दांतारामगढ़ के सात कर्मवीर योद्धा कोरोना को हराने में दिन रात लगें है
दांतारामगढ़,[लिखासिंह सैनी] वैश्विक कोरोना महामारी दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ रही है इसे जड से खत्म करने के लिए दांता सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी डाक्टर राधाकिशन जांगिड़ निवासी भोरडो़ का बास दांतारामगढ़ के सात कर्मवीर योद्धा कोरोना को हराने में दिन रात लगें है । डॉ.जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया की परिवार की गृहमंत्री कमलेश को छोड़कर पूरा परिवार कोरोना से जंग लड़ रहा है । डॉ. जांगिड़ के मझले भाई घनश्याम जांगिड़ सहायक आचार्य नर्सिंग एस. पी मेडिकल कॉलेज बीकानेर में व छाटे भाई मुकेश कुमार नर्सिंग ऑफिसर रेल्वे हॉस्पिटल झाँसी उत्तर प्रदेश में कार्यरत है । डॉ. साहब के पुत्र डॉ. अशोक जांगिड़ चिकित्सा अधिकारी बी.एस. एम. ओ. कार्यालय दांता में व इनकी पत्नी पूनम भी डॉ. है जिनकी अभी पोस्टिंग नहीं हुई । डॉ. साहब के भतीजे डॉ. मनीष जांगिड़ सी.एच.सी. खाचरियावास में व विकास जांगिड़ नर्सिंग ऑफिसर कोरोना वार्ड, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली में सेवाएं दे रहे है । डॉ. साहब की पुत्री स्वाति जांगिड़ सीनियर डेमोस्ट्रेटर अमेरिकन मेडिकल कॉलेज उदयपुर में कार्यरत है। डॉ. साहब बताते है की अभी देश में कोरोना महामारी के चलते आपातकाल के हालात चल रहे हैं इसके चलते में व मेरा पूरा परिवार कोरोना महामारी में सेवा दे रहे है । देश के प्रति कर्तव्य निभाना पहले है ड्यूटी पर किट मास्क पहन कर काम करना बहुत मुश्किल रहता है । पूरा परिवार कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए दिनरात लड रहा है । बहुत जल्दी ही हमें इस महामारी से छुटकारा मिल जायेगा । बंद के दौरान सरकार के नियमों का पालन करें घर पर रहे सुरक्षित रहे ।