विधायक भंवरलाल शर्मा से प्रेरित होकर
सरदारशहर,[सुरेश लाटा] कोरोना भयानक महामारी के लिए गावँ बरजांगसर में सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा से प्रेरित होकर दैनिक दिहाड़ी मजदूर और जरूरतमंद परिवारों के लिए समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से प्रशासन को 1700 किलो आटा साथ में चावल 50kg दाल 50kg तेल 50लीटर, बिस्किट, चायपत्ती 10kg, चीनी 100 kg नमक आदि सामग्री की किट बनाकर एस डी एम रीना छिम्पा, तहसीलदार सुशील सैनी, बी डी ओ संतकुमार मीणा, अतरिक्त विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक व भानीपुरा थाना अधिकारी मलकीत सिंह को सौंपी। ग्रामवासियो की तरफ से रामलाल पारीक, एडवोकेट संतोष पारीक, धर्मचंद पारीक, भेराराम पारीक, नरसीराम, मालूराम देवी सिंह, बीरबल राम, बंशीधर, महावीर प्रसाद, देवकरण भाम्भू, बीरबल, गहलोत, मंगेज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। सभी ने सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन किया। बी डी ओ संतकुमार मीणा ने कहा कि कोरोना से जीतने के लिए हम सबको सजग रहना होगा। घर पर रहे , सुरक्षित रहे।