झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू SD M ने 36 लोगो के काटे चालान

मास्क बाटकर लोगो को किया जागरूक

झुंझुनू, कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में जिला कलेक्टर उमरदीन खान के निर्देशन में 22 अगस्त से प्रारंभ हुए सघन जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को शैलेश खैरवा उपखंड अधिकारी झुंझुनू के नेतृत्व में झुंझुनू शहर में बिना मास्क एवं लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत कुल 36 व्यक्तियों का चालान कर 5100 जुर्माना राशि वसूल की गई। खैरवा ने बताया कि कोविड-19 के रोकथाम के नियमों की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। इस अवसर पर खैरवा ने जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण कर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने बाबत जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर टीम के सदस्य अरविंद मील व विजय टेलर भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button