पुरे खेत में एक जैसी पैदावार
सूरजगढ़, [के के गाँधी] श्री पंचायत गौशाला स्थित कुएं पर करीब आठ-दस किलों वजन की मूली की पैदावार लोगों के कौतुहल का विषय बनी हुई है। गौशाला के मंत्री सुशील सेक्सरिया व उपमंत्री संजय गोयल ने बताया कि गायों के चारे के करीब दस बीघा जमीन में मूली के बीज की बुवाई की थी जिसमें पुरे खेत में करीब आठ्-दस किलों वजन की मूली तैयार हुई जिनको काटने के लिए कुल्हाड़ी काम में ली जाती है। मूली का वजन देखकर आस पास के लोग देखने के लिए आते है।
भविष्य में जैविक खेती पर जोर देने की बात कही
उपमंत्री संजय गोयल ने बताया कि गौशाला के नीचे करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन व बोरवेल है जिसमें गेहुं, चने व सरसों की पैदावार की जाती है। रासायनिक खाद बीज व कीटनाशक से होने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए भविष्य में यहां पर जैविक खेती पर जोर दिया जाएगा। क्योंकि यहां पर देशी खाद भरपूर मात्रा में होती है जिसका प्रयोग कर जैविक गेहुं व सब्जी तैयार की जाएगी।