शिक्षा विभाग के आदेशानुसार चल रहे
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश व शिक्षा विभाग के आदेशानुसार चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण निष्ठा के गैर आवासीय शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। 9 दिसंबर 2019 को राजकीय बाजोरिया स्कूल में शुरू हुआ शिविर सात चरणों मे आयोजित किया गया, जिसमें ब्लॉक के 931 शिक्षकों में से 910 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सीबीईओ लालचंद वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षाधिकारी मोहम्मद अनवर कुरैशी थे। समारोह में एसीबीईओ विक्रमसिंह चौहान, मुख्य प्रशिक्षक विनोद सिसोदिया मंचस्थ अतिथि थे। इस दौरान शिविर के सफल संचालन में सहयोग प्रदान करने वाले 27 लोगों का सम्मान किया गया। संस्था प्रधान विशाल गुप्ता ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष सोनगरा ने किया। इस मौके पर दिनेशचंद्र लाटा, नीलेश इंदौरिया, हरलाल डूडी, चेतन चौहान, बनवारीलाल शर्मा, पूर्णमल दानोदिया, हरिकृष्ण इंदौरिया, विनोद दाधीच, मनोज डूडी, राजेश फोगाट सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।