सुजानगढ़ में
सुजानगढ़, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सुजानगढ़ में आवारा पशुओं को पकडऩे का कार्य शुरू हो गया है। सभापति हाजी सिकंदर अली खिलजी ने बताया कि सम्बंधित एजेंसी राजवीर एसोसियेट, जयपुर को वर्क ऑर्डर जारी किये गए थे। जिस पर ठेकेदार रणवीरसिंह के कार्मिकों ने बुधवार सुबह से ही शहर के गांधी चौक, सब्जी मंडी, रेलवे बस स्टेंड, बाई पास रोड़ सहित अन्य स्थानों पर आवारा पशुओं को पकडऩे का कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यतया आवारा पशुओं में सांडों की संख्या ज्यादा है। सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह की देखरेख में शुरू किये गये अभियान के तहत जब दो ट्रकों में लगे पींजरों की सहायता से आवारा पशुओं को पकड़ा गया, तो इर्द-गिर्द लोगों की तमाशबीन भीड़ भी देखी गई। नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह ने बताया कि अभियान के तहत ठेकेदार द्वारा करीब 10 लोगों की टीम को आवारा पशु पकडऩे के लिए लगाया गया है। अभियान के पहले ही दिन 56 आवारा पशुओं को पकडक़र गौशाला में डाला गया है। ज्ञात रहे कि पिछले काफी दिनों से शहर में आवारा पशुओं की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया था और कई बार आवारा पशुओं को पकड़े जाने की मांग को लेकर विभिन्न लोगों द्वारा प्रदर्शन करके शासन-प्रशासन व नगरपरिषद को ज्ञापन दिए गये थे। लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई फर्म पशुओं को पकडऩे के लिए तैयार नहीं हुई, जिसके चलते नगरपरिषद द्वारा इस कार्य में देरी हुई। आखिरकार बाहर की फर्म ने टेंडर लिया और आवारा पशुओं को पकडऩे का काम शुरू हो सका। दूसरी ओर आवारा पशुओं की धरपकड़ का कार्य शुरू होने से आम जनता में खुशी की लहर है।