चुरूताजा खबर

आवश्यक सामग्री वितरित की गई

झोगी झोपड़ी में रह रहे मध्यप्रदेश के प्रवासियों को

सरदारशहर(सुरेश लाटा) आज सरदारशहर के सूरज पब्लिक स्कूल के पिछे मध्यप्रदेश के प्रवासियों को कपड़े, चप्पल, साबुन नहाने व कपड़े धोने की, बच्चो के लिए बिस्कुट, बर्तन दिये गये । आपको बता दे कि ये मध्यप्रदेश के 20 से 30 प्रवासी परिवार यहाँ पे झोगी झोपड़ी बनाकर रहते है। इन परिवारों को पहले भी कानूनगो प्रहलादराय पारीक व पटवारी सोहनलाल पारीक ने आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवायी गयी थी। अब इनको बसों द्वारा मध्यप्रदेश की तैयारी की जा रही थी। तब इन प्रवासियों ने बोला कि हम लोगो मध्य्प्रदेश में भी झोगी झोपड़ी ही है तो हम लोग वहा जाकर क्या करेंगे तब इनको यही पर रोककर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवायी गयी । इस मौके पर तहसीलदार सुशील सैनी , नायब तहसीलदार कुटेंद्र कंवर, ऑफिस कानूनगो प्रहलादराय पारीक, गिरदावर गोगराज, पटवारी सोहनलाल पारीक, मनोज कुमार व संगीता टेलानी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button