झुंझुनूताजा खबर

राज्यस्तरीय सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता संपन्न

श्रीमती प्रीति देवी मेमोरियल सोसायटी आदर्श नगर बगड़ के द्वारा

झुंझुनू, श्रीमती प्रीति देवी मेमोरियल सोसायटी, आदर्श नगर बगड़ के द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के इस विकट समय में विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोसायटी संस्थापक प्रो. हितेश सैनी व प्रधान संरक्षक महेंद्र शास्त्री ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जसवंत, वर्तिका चौधरी व प्रिंस ने प्राप्त किया। वहीं भवानी, खुशी वर्मा, मुस्कान सैनी, दक्ष सैनी ने दूसरा स्थान तथा जाह्नवी सैनी, विनीत राजोरिया, अंकित सैनी, रुद्राक्ष टाक, रविकांत सैनी व लोकेश गहलोत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा नियंत्रक पवन सैनी व अतिरिक्त प. नियंत्रक कपिल शर्मा ने बताया पूरे प्रदेश भर से 134 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन आवेदन किया जिसमें 96 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल हुए। सोसायटी अध्यक्ष बृजेश कुमार व उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी ने कहा कि क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले तेरह प्रतियोगियों को क्रमशः 551, 251 व 151 रुपये नगद पुरुस्कार व ई-प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा । सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि उनके अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर की जा रही है। ऑनलाइन प्रतियोगिता की सम्पूर्ण प्रक्रिया में सह संयोजक दीपक टेलर, इंजी. रवि सैनी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, जयसिंह, रोहिताश, व्याख्याता मुकेश सैनी ने अपना सहयोग प्रदान दिया । राजेश सैनी,नवलगढ़,नरेश सैनी विजयपुरा,देवकरण सैनी चिङावा,प्रधानाचार्य डाॅ रमाकान्त शर्मा व भंवरलाल सैनी,बहादूर मल सैनी,जयपुर,रामस्वरूप सतरावला,अरविंद सैनी,विनोद सांखला, महेन्द्र सिंह राठौड़ ,सतीश सैनी,महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच अध्यक्ष रामनिवास सैनी,मनोज सैनी आदर्शनगर,सोसायटी सचिव भंवरलाल राजोरिया का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button