चुरूताजा खबर

आयुर्वेद महाविद्यालय सरदारशहर में अब तक हुई 6000 कोरोना संदिग्धों की स्वास्थ्य जांच-स्क्रीनिंग

चिकित्सा विभाग व आयुर्वेद महाविद्यालय की टीम के साथ-साथ आयुर्वेद विभाग की चार टीमें दे रही है सेवायें

सरदारशहर,[दीनदयाल लाटा] भंवरलाल दूगड़ आयुर्वेद विश्व भारती महाविद्यालय, गांधी विद्या मन्दिर में स्थापित क्वारेंटिंन केन्द्र में लगातार बाहर से आने वाले लोगों व कोरोना संदिग्धों की स्वास्थ्य जांच-स्क्रीनिंग का कार्य जारी है। आयुर्वेद कॉलेज परिसर में दिनांक 30 मार्च से निरन्तर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बाहर से आने वाले लोगों व कोरोना संदिग्धों की स्वास्थ्य जांच-स्क्रीनिंग का सघन कार्य जारी है। अब तक लगभग 6000आगन्तुकों की स्वास्थ्य जांच-स्क्रीनिंग की जा चुकी है। चिकित्सा विभाग व आयुर्वेद महाविद्यालय की टीम के साथ-साथ आयुर्वेद विभाग की चार टीमें समर्पित भाव से सेवायें दे रही है। टीम में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी.के.दीक्षित, डॉ. राकेश अत्रि, चिकिसाधिकारी डॉ.सत्यनारायण भाटी, डॉ.कन्हैया लाल उपाध्याय, वरिष्ठ कम्पाउन्डर अनुपचन्द मीणा, अर्जुनदास स्वामी, दिनेश मिश्रा व तिलोकचन्द सैनी सेवायें दे रहे है। संस्थान गांधी विद्या मन्दिर व आई.ए.एस.ई. मान्य विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, कुलाधिपति कनकमल दुगड़, अध्यक्ष हिमांशु दुगड़, ब्रिगेडियर अजय त्रिपाठी आदि लगातार देख-रेख करके व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित कर रहे है। वहीं प्रशासन के अधिकारियों उपखण्ड अधिकारी रीना छिम्पा, विकास अधिकारी सन्त कुमार मीणा, तहसीलदार सुशील सैनी, नायब तहसीलदार कुटेन्द्र कंवर, अधिशाषी अधिकारी देवेन्द्र कौशिक, प्रभारी अशोक गौड़, ए.सी.बी.ई.ई.ओ., प्राचार्य प्रोफेसर रविन्द्र आर्य, प्रोफेसर कुलतारसिह आदि लगातार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे है। डॉ. दीक्षित व टीम द्वारा आगन्तुकों की स्क्रीनिंग करके आयुर्वेदीय दिनचर्या अपनानें, सामाजिक व शारीरिक दूरी के नियम की पालना करने, इम्युनिटी वर्धक तुलसी, गिलोय, त्रिकटु, जायफल, जावित्री, दालचीनी, इलायची आदि व पौष्टिक रसायनों का नित्य सेवन करने, सकारात्मक कार्यो में व्यस्त रहने व शुद्ध आहार-विहार का सेवन करने का परामर्श देकर प्रेरित कर रहे है।
आगन्तुकों को स्क्रीनिंग पश्चात परामर्श देकर होम आईशोलेशन में भेजा जा रहा है वहीं संदिग्ध पाये जाने पर भर्ती किये जाकर सैम्पल जांच हेतु भिजवायें जा रहे है। आयुर्वेद महाविद्यालय, गांधी विद्या में केन्द्र में लगातार बाहर से आने वाले लोगों व कोरोना संदिग्धों की स्वास्थ्य जांच-स्क्रीनिंग का कार्य जारी है।

Related Articles

Back to top button