चुरूताजा खबर

क्वेरेंटाईन सेंटर्स/ होम क्वेरेंटाईन की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार

चूरू, कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने एवं स्थितियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थापित क्वेरेंटाईन सेंटर्स/ होम क्वेरेंटाईन की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान एवं चूरू व शहरी क्षेत्रों में स्थापित क्वेरेंटाईन सेंटर्स/ होम क्वेरेंटाईन की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार वर्तमान में राज्य के बाहर के विभिन्न स्थानों, विशेषतः अत्यधिक संक्रमित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक चूरू जिले में अपने ग्राम/ शहर में लौट रहे हैं। इन व्यक्तियों की प्रभावी मॉनिटरिंग व इन्हें स्टेट क्वेरेंटाईन/ होम क्वेरेंटाईन में रखे जाने की आवश्यकता है। जिले में कंटेन्मेंट स्ट्रेटर्जी के तहत बाहरी राज्यों एवं विदेश से आये व्यक्तियों को क्वेरेंटाईन कर कोविड-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका गया है।

Related Articles

Back to top button