चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

अब बिजली जाने पर बीडीके अस्पताल में नहीं रहेगा अंधेरा

जिला कलक्टर के अथक प्रयासों से लगाए 200 केवी के दो जनरेटर

झुंझुनू,बीडीके अस्पताल में अब अंधेरा नहीं होगा, मरीजों को वार्डो में अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा इसको लेकर जिला कलक्टर रवि जैन की सकारात्मक सोच से जिला अस्पताल को एक यह बड़ी उपलब्धि मिली है। जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में दो 200 केवी क्षमता के दो जनरेटरों का शुभारम्भ गुरूवार को जैन ने जनरेटरों के बटन को दबाकर किया। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में जिला कलक्टर रवि जैन द्वारा निरन्तर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बिजली गुल होने एवं बिजली के लगातार वार्डो में नहीं रहने की शिकायतें आती रहती थी, जिसको देखते हुए जैन ने तत्काल प्रभाव से डीएमआएस की बैठक आयोजित कर पीएमओ को निर्देश दिए कि वे अस्पताल की बिजली क्षमता को देखते हुए दो बड़े जनरेटर बिजली आपूर्ति के लिए क्रय करने की सहमती हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में दो बड़े जनरेटर 200 केवी की क्षमता के टेंन्डर जारी करवाकर दोनों जनरेटरों को स्थापित कर अस्पताल की बिजली आपूर्ति को दो भागों में बांटकर जनरेटर की क्षमता की जांच की गई जिसमें पूरे अस्पताल मे बिजली आपूर्ति प्रर्याप्त पाई गई। जैन ने गुरूवार को बीडीके अस्पताल में लगाएं गए जनरेटर का अवलोकन किया जिनकी क्षमता 200 केवी प्रत्येक की बिजली आपूर्ति के लिए क्षमता हेतु बटन दबाकर शुभारम्भ किया। पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना करते हुए अस्पताल के लिए जनरेटर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गम्भीरता से लेते हुए जनरेटर अस्पताल में लगाने में अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button