राजस्थान विद्या मंदिर बगड़ में
बगड़, महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 129 वीं पुण्यतिथि आज समारोह पूर्वक मनाई। राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक मे हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने की। संरक्षक महेन्द्र शास्त्री व सतीश सैनी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। फुले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अतिथियों ने कहा कि महात्मा फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, महिला शिक्षा के सूत्रधार, दलितों,शोषितों और निराश्रितों के मसीहा थे। महात्मा फुले के पदचिन्हों पर चल कर समाज उत्थान में प्रत्येक व्यक्ति को यथायोग्य सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर फुले दम्पति को भारत रत्न देने की मांग रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम में व.अ. राजेन्द्र सैनी व सुशील सैनी , पार्षद सुरेश सैनी , प्रेम सतरावला , बिहारीलाल सैनी , गणेश सैनी , मामचन्द सैनी , श्रवण जांगिड़ , राजेन्द्र आल्हा , अध्यापक अजित सैनी, मुरारी सैनी, राधेश्याम सैनी, सुनील सैनी, कृष्ण टेलर, महेन्द्र टेलर, सुरेन्द्र सिंह सहित विचार मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मुकेश सैनी ने किया। आभार और धन्यवाद संरक्षक सतीश सैनी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विगत दिनों चिङावा में हुई विभत्स दुर्घटना मे मृत समाज के चार युवाओ तथा बैक आफ बडौदा के कार्मिक गोपीराम सैनी के पुत्र शुभम् सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित कर मृत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भी की।