केटीसी वेलफेयर सोसायटी ने एसपी को भेंट की कैनोपी
चूरू,[पीयूष शर्मा] आमजन को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सडक़ों पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में डटी हमारी पुलिस को अब चिलचिलाती धूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा। बल्कि अब वे आराम से अपने ड्यूटी प्वांइट पर कैनोपी में बैठकर ड्यूटी कर सकेंगे। शहर में जन सेवा से जुड़ी केटीसी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने आज सोमवार को एसपी तेजस्वीनि गौतम को पुलिसकर्मियों के लिए कैनोपी भेंट की। संस्था के सचिव एव कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष रफ़ीक़ चौहान ने बताया कि इसके अलावा ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए ब्रांडेड हैंड सेनेटाइजर व कपड़े के बने मास्क भी भेंट किए गए। एसपी तेजस्वीनि गौतम ने इस मानवीय मदद के लिए संस्था का आभार जताया। इस मौके पर संस्था के इस्माइल भाटी, एडवोकेट अख्तर रसूल, मंगतू भाटी, गुलाम हुसैन गौरी, सत्तार चौहान, एडवोकेट अकरम मलनस, रफ़ीक़ राजगढिय़ा आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि केटीसी वेलफेयर सोसायटी के युवा पदाधिकारी कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शहर में लागू लॉक डाउन की शुरुआत से अब तक लगातार जनसेवा में जुटे हैं। सोसायटी की ओर से अब तक शहर में जरूरतमंद परिवारों को राशन के किट लगातार वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा सब्जियों का वितरण किया जा रहा है।