प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर की मांग
झुंझनूं, अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से राष्ट्रव्यापी धरने की तरफ से आज जिले भर में झुंझनूं प्रखंड में ग्राम ढेवा का बास में कामरेड फूलचंद ढेवा, ग्राम तोगङा खुर्द में कामरेड बनवारी लाल, अजाङी कलां में सहीराम, नानिग का बास में कामरेड मोहर सिंह, वारिसपुरा में कामरेड बजरंग महला के नेतृत्व में तथा प्रखंड अलसीसर के ग्राम चूङेला का बास में कामरेड दुर्गाराम तिलोटिया के नेतृत्व में धरना दिया गया। बुहाना प्रखंड के ग्राम ठिंचौली में राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, झारोङा में जिला अध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, ठोठी में जिला उपाध्यक्ष कामरेड सूरजभान, खांदवा में प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, नरांत में प्रखंड सचिव कामरेड रामलाल कुमावत, ग्राम मैनाना में कामरेड रामेश्वर, बङबर में कामरेड हरी सिंह वेदी, रायपुर जाटान् में कामरेड मनफूल सिंह, आर्यनगर में भगवान सिंह कोडाण, घरङाना खुर्द में कामरेड महावीर राव तथा प्रखंड खेतङी में चारावास में जिला उपाध्यक्ष कामरेड ईंद्राज सिंह चारावास, लोयल में कामरेड रोहिताश हवलदार, मानोता जाटान् में रविन्द्र पायल,स्योलपुरा में कामरेड राम सिंह, देवता में कामरेड सुमेर सिंह कसाणा, तातीजा में कामरेड सुरेश धेधङ के नेतृत्व में सूरजगढ प्रखंड के ग्राम बलौदा में कामरेड मुकेश व ग्राम किढवाना में कामरेड प्रेम सिंह नेहरा के नेतृत्व में तथा चिङावा प्रखंड के ग्राम भुकाना में कामरेड लक्ष्मण सिंह, ग्राम किठाना में कामरेड दाता राम व खेमू की ढाणी में कामरेड रामोतार शर्मा के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरना देकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर मांग की कि ग्राम पंचायत स्तर पर एफ सी आई, सहकारी समितियों, या अन्य एजेंसियों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों- बंटाईदारों की रबी फसलों के खरीद की गारंटी की जावे । सभी किसानों को दुग्ध न बिकने के कारण दुग्ध उत्पादक किसानों को भी मुआवजा दो। सभी किसानों, बंटाईदारों को इसका शिघ्र भुगतान करो। ओलावृष्टि, तुफान, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, आगजनी और लॉक डाउन के कारण बरबाद हुई रबी फसलों का 20000 रुपये प्रति एकङ व फल शब्जी का 25000 रुपये प्रति एकङ मुआवजा दो । जन विरोधी बिजली सुधार कानून 2003 पर रोक व बिजली के निजीकरण की वर्तमान मुहिम को बंद करो। भूख मिटाओ- कोरोना भगाओ। गरीबों मजदूरों के लिए प्रयाप्त भोजन राशन का प्रबंध करो। कोरोना वायरस से हुई मौतों, लॉक डाउन के दौर में भूख और पुलिस उत्पीड़न से हुई मौतों पर परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा दो । कोरोना काल में भी मुसलमानों के खिलाफ़ नफरत भङकाने की कार्रवाई पर रोक लगाओ । सामाजिक एकजूटता को मजबूत करो । सभी जिलों के बेस और जिला अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए लैब, आईसीयू वार्ड और वेंटिलेटर का प्रबंध करो । राज्य सरकार द्वारा किसानों को कृषि विद्युत बिलों में जारी 1666 रुपये प्रति बिल की सब्सिडी को बिलों में ही जारी करो । धरना सभी जगह लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए आवश्यक दूरी बनाते हुए व मुंह पर मास्क या तौलिया से ढककर विरोध प्रदर्शन व धरना दिया ।