चुरूताजा खबर

पंचायत स्तर पर हो चना-सरसों की सरकारी खरीद

कलक्टर ने जारी किए सरदारशहर मंडी शुरू करने के आदेश

चूरू,[पियूष शर्मा] अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने आज सोमवार को कलक्टर संदेश नायक मुलाकात कर किसान हितों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। इस दौरान किसान सभा के प्रदेश कमेटी सदस्य निर्मल कुमार व तारानगर तहसील मंत्री अशोक कुमार शर्मा ने कलेक्टर नायक को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों के चना, सरसों व गेंहू की समर्थन मूल्य पर खरीद व्यवस्था पंचायत स्तर शुरू करवाने की मांग की। इसके अलावा ज्ञापन में सरदारशहर में कर्फ्यू के चलते बंद पड़ी कृषि मंडी को शुरू करवाने, बकाया फसल बीमा क्लेम किसानों को तुरंत दिलवाने व खरीफ 2019 का क्लेम शुरू करवाने की मांग की गई। वार्ता के दौरान कलक्टर संदेश नायक ने सरदारशहर कृषि उपज मंडी शुरू करने के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने आगामी एक मई से कृषि जिंसों की खरीद शुरू करवाने व फसल बीमा के मुद्दे पर उच्चस्तरीय वार्ता करवाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button