चुरूताजा खबर

रेसला ने प्रशासन को सौंपे लाखों के मास्क-सैनेटाइजर

कलक्टर को सौंपा 51 हजार रुपए का चैक

चूरू,[पीयूष शर्मा] रेसला के प्रतिनिधिमंडल ने आज सोमवार को कलक्टर संदेश नायक से मिलकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राशन सामग्री, मास्क-सैनेटाइजर, ग्लव्ज व सहायता राशि का सहयोग दिया। रेसला के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर व जिलाध्यक्ष रामकुमार खीचड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलक्टर नायक को रेसला चूरू की सात ब्लॉक इकाइयों की ओर से एकत्रित पांच लाख 87 हजार रुपए की राशि का सहयोग दिया। चूरू ब्लॉक से एकत्रित एक लाख 65 हजार रुपए में से 51 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया गया। शेष राशि से जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए राशन सामग्री किट, सेनेटाइजर, मास्क व ग्लव्ज दिए गए। जिलाध्यक्ष खीचड़ के मुताबिक रतनगढ़ ब्लॉक से 85 हजार रुपए, सरदारशहर से 80 हजार, राजगढ़ से 80 हजार, तारानगर से 75 हजार, सुजानगढ़ से 51 हजार व बीदासर ब्लॉक से 51 हजार रुपए एकत्रित हुए। उक्त राशि से सभी तहसील क्षेत्रों में एसडीएम के जरिए जरूरतमंदों को राशन सामग्री व मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर अमरसिंह कस्वा, रमेश पूनिया, जिला कोषाध्यक्ष नंदलाल बौद्ध, रामकुमार झारिया, गोपीराम खीचड़, भगवानाराम सहारण आदि व्याख्याता मौजूद थे। अंत में रेसला की प्रांतीय व जिला कार्यकारिणी ने आमजन के हितार्थ आर्थिक सहयोग करने के लिए जिले के सभी व्याख्याताओं का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button