यातायात, पार्किंग सहित विभिन्न मसलों पर हुई चर्चा
चूरू, देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र सालासर धाम को अब प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा। पॉलीथिन, प्लास्टिक कैरी बैग और डिस्पोजेबल गिलास आदि का उपयोग नहीं करने के लिए पंद्रह दिन तक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा तथा व्यापारियों, आमजन को इसके नुकसान बताए जाएंगे। उसके बाद इसका उपयोग करने वालों पर सीआरपीसी की धारा 133 के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। शनिवार को जिला कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में सालासर ग्राम पंचायत में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से इस पर सम्मति जाहिर की और पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। जिला कलक्टर संदेश नायक ने इस दौरान कहा कि पॉलीथिन एवं डिस्पोजेबल आइटम का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, अपितु इसमें खाद्य सामग्री डाले जाने पर यह व्यक्ति के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी बहुत खराब है। यदि हम सालासर को प्लास्टिक मुक्त कर पाएंगे तो देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मन में सालासर की प्रतिष्ठा अधिक बढेगी और एक बेहतर संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि सालासर जैसे तीर्थस्थल से हुई शुरुआत पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बनेगी। उन्होेंने कहा कि सालासर में समूचे देश से श्रद्धालु आते हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि वे यहां से एक बेहतर अनुभव लेकर जाएं। इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सालासर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए सतत प्रयास किए जाने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने सालासर में कचरा निस्तारण के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश एसडीएम रतन कुमार को दिए तथा साथ ही वीआईपी पार्किंग के लिए भी जगह चिन्हित करने को कहा। उन्होंने सालासर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। हनुमान सेवा समिति और ग्रामीणों की ओर से यातायात पुलिस कर्मियों की संख्या चार से बढाकर दस करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिला कलक्टर ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बैठक में पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, प्रधान गणेश ढाका, एसडीएम रतन कुमार स्वामी, बीडीओ किशोर कुमार, सुरजाराम ढाका, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, रविशंकर पुजारी, महावीर पुजारी, सरपंच सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।