स्व. मालीराम सैनी की
श्रीमाधोपुर, बाईपास रोड पर शनिवार रात्रि में असामाजिक तत्वों ने स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति को खंडित कर दिया। जिसको लेकर रविवार को परिजनों व सैनी समाज के लोगों को पता लगने के बाद मामले में बवाल मच गया। मामले की जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी स्व. मालीराम सैनी की मूर्ति को परिजनों द्वारा श्रीमाधोपुर बाईपास रोड पर स्थापित किया गया था। शनिवार रात्रि में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति के कान, नाक, आंख खंडित कर दिए। जैसे ही मूर्ति के खंडित होने के समाचार परिजनों व सैनी समाज के लोगों को मिला तो सैनी समाज व परिजन मौके पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन जताया। विरोध की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व समाज के लोगों से समझाइश की और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने चेतावनी दी कि आरोपियों को यदि जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो सैनी समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं पुलिस को मूर्ति खंडित स्थान के इर्द-गिर्द असामाजिक तत्वों द्वारा की गई शराब पार्टी की शराब की बोतलें व खाली पानी की बोतलें भी मिली है। मूर्ति खंडि़त के मामले के बाद मौके पर रींगस डीप्टी रामनिवास सूण्डा एवं थानाधिकारी लालसिंह यादव ने मय जाब्ते के साथ घटना स्थल का जायजा लिया और मौके से साक्ष्य जुटाएंं। स्व. स्वतंत्रता सेनानी मालीराम सैनी के पुत्र मक्खन लाल सैनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-10 साल पहले हुआ था मूर्ति का अनावरण स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मालीराम सैनी की मूर्ति का निर्माण उनके पुत्र मक्खन लाल सैनी ने अपने ही पैतृक जमीन में श्रीमाधोपुर खंडेला बाईपास रोड पर विजयपुरा चौराहे के पास लगाई थी। जिसका अनावरण 5 नवंबर 2009 को राजस्थान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने किया था जिसको शनिवार रात्रि को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। मूर्ति खंडित के बाद सैनी समाज में रोष व्याप्त है।