साप्ताहिक अवकाश पर किया जा रहा है विचार
अब पुलिसकर्मी भी रहेंगे चुस्त और दुरुस्त, जी हां इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कार्मिकों को सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी देने के बाबत में पुलिस विभाग झुंझुनू से अपनी रिपोर्ट मांगी है। इसके अंतर्गत पुलिसकर्मी अब अपने परिवार के साथ सप्ताह में एक दिन बिता सकेंगे। योजना के अनुसार पुलिसकर्मियों को भी सप्ताह में 1 दिन का अवकाश अन्य कर्मचारियों की तरह मिलेगा। जिसके चलते 24 घंटे की ड्यूटी पर कार्यभार और टेंशन से उनको राहत मिलेगी साथ ही 24 घंटे की ड्यूटी के दौरान आराम ना मिल पाने टेंशन, बीपी, शुगर आदि बीमारियों से भी पुलिसकर्मियों को राहत मिल सकेगी। वही पुलिसकर्मियों की फिटनेस और मानसिक स्थिति पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वर्तमान स्थिति में पुलिसकर्मियों को 25 सीएल व 30 पी एल मिलती है लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति का भार होने के चलते यह भी पूरी नहीं ले पाते हैं। ऐसे में अगर योजना लागू हो जाती है जिले के 1623 पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने शेखावाटी लाइव के साथ बातचित करते हुए बताया कि पुलिसकर्मियो की कार्य क्षमता में वृद्धि हो इसको लेकर ही यह विचार किया गया है।