जिला कलेक्टर यू.डी. खान ने की
झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि नोवल करोना वायरस (कोविड-19) के सक्रमण के फैलाव से बचने के लिए सरकार और जिला प्रशासन ने सभी को घर से कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी है। जिला कलक्टर खान ने कहा कि इसको देखते हुए कई निर्माण, कारखाने व अन्य कार्य कुछ दिन के लिए बंद रहेंगे और हमारे आसपास बहुत से ऐसे अभावग्रस्त परिवार हैं जो दैनिक मजदूरी अन्य कार्य से धनराशि प्राप्त कर खाद्य सामग्री खरीदते हैं, जिससे कि उनका घर चलता है, उनके चुल्हे जलते है, वर्तमान और आने वाले समय में ऐसे जरूरतमंद परिवारों के लिए रोजगार नहीं मिलने से रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है। खान ने कहा कि आप जिस शहर में रहते हैं वहां सरकार व जिला प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे परिवारों के लिए ‘‘अन्नपूर्णा खाद्यान्न सामग्री बैग‘‘ का वितरण कर सकते हैं जिसमें 10 किलो आटा एक किलो दाल, एक किलो तेल, एक किलो चीनी, सौ ग्राम चाय पत्ती, नमक, हल्दी, मिर्ची, मसाला और फिटकरी सम्मिलित होंगी, उन्होंने बताया कि इस भोजन सामग्री से अभावग्रस्त मजदूर वर्ग के परिवारों को रोजगार ना मिलने पर भी परिवार में बच्चों बहनों और वृद्ध सदस्यों को आठ से दस दिन की भोजन सामग्री उपलब्ध रहेगी। उन्होनें कहा कि आपके सहयोग से उनके घर का चूल्हा जलेगा व भूखे नहीं रहेंगे, इसके लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर झुंझुनू से संपर्क किया जा सकता है खान ने कहा कि आइए हम सब मिलकर समस्याओं में संभावनाएं देखें मिलकर कुछ बेहतर करें भूख-बीमारी से कोई परेशान ना हो कुछ ऐसा काम करें।