अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ पुलिस थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शुक्रवार को मु.न. 348/2022 धारा 143, 307, 506 भादस पुलिस थाना अजीतगढ़ में 03 माह से फरार मुल्जिम जयपाल पुत्र सुवालाल निवासी ब्यौर तन सांवलपुरा शेखावतान को जरिये प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया व आरोपी से अनुसंधान जारी है।दिनांक 08-10-2022 को परिवादिया ग्यारसी देवी पत्नी पप्पूराम मीणा निवासी ब्यौर दमपुरा पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर ने एक रिपोर्ट पेश की कि आरोपी मदन पुत्र प्रभुदयाल, जयपाल पुत्र सुवालाल, शंकर पुत्र सुवालाल, धोली पुत्री सुवालाल, प्रेम पत्नी सुवालाल मीणा निवासी दमपुरा ब्यौर पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर ने एकराय होकर प्रार्थिया के पति पर जानलेवा हमला किया व जान से मारने की धमकी दी।आदि रिपोर्ट पर मु.न. 348/22 धारा 143, 307, 506 भादस पुलिस थाना अजीतगढ़ में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर कार्यवाही करते हुये अजीतगढ़ पुलिस ने आरोपी जयपाल को जरिये प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया।आरोपी से अनुसंधान जारी है।