रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की स्थानीय इकाई ने गुरुवार को राजकीय जालान पीजी महाविधालय में वाणिज्य एवम विज्ञानं वर्ग में पीजी कक्षाएं स्वीकृत करवाने की मांग को लेकर कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम ज्ञापन महाविधालय के प्राचार्य कल्याण सिंह चारण को सौपा ।परिषद् द्वारा दिए गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि राजकीय जालान पीजी महाविधालय में वर्तमान में लगभग 2 हजार के लगभग विधार्थी अध्ययनरत है । महाविधालय में पूर्व में कला वर्ग में पीजी कक्षाएं स्वीकृत है । इसके अलावा महाविधालय में कक्षा—कक्ष एवम संशाधन भी काफी संख्या में उपलब्ध है ।वाणिज्य एवम विज्ञानं वर्ग में पीजी कक्षाएं नही होने से शहर व देहात के विधार्थियों को अध्ययन बीच में छोड़ना पड़ता है । और आगे अध्ययन जारी रखने वाले विधार्थी को अन्यत्र अध्ययन के लिए दुसरे शहर जाना पड़ता है ।जो कि आर्थिक नुकसान के साथ परेशानी भरा भी होता है । अगर उच्च शिक्षा विभाग महाविधालय में पीजी कक्षाएं स्वीकृत करता है तो विभाग को अतिरिक्त आर्थिक भार भी नही उठाना पड़ेगा । उच्च अध्ययन करने वाले विधार्थियों की संख्या को देखते हुए जालान महाविधालय में वाणिज्य एवम विज्ञानं संकाय में पीजी कक्षाओं की महत्ती आवश्यकता है । परिषद् ने कॉलेज शिक्षा आयुक्त को दिए गये ज्ञापन में मांग की है कि अति शीघ्र जालान महाविधालय में वाणिज्य एवम विज्ञानं संकाय में पीजी कक्षाओं को स्वीकृत करवाने का आदेश जारी करवाएं । ताकि क्षेत्र के विधार्थियों को उच्च अध्ययन का समुचित लाभ मिल सकें । परिषद् द्वारा दिए ज्ञापन की प्रतिलिपि क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि को भी दी गई है । इस अवसर पर परिषद् के नगर मंत्री विशाल स्वामी,छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी कँवर,कमल गुर्जर,प्रवीण हर्षवाल,महेंद्र,अतुल,लोकेश,शिवम्,गौतम सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।