झुंझुनू, नए सत्र में राजकीय विद्यालयों में प्रवेशोत्सव के माध्यम से नामांकन वृद्धि अभियान व विद्यालय के भौतिक व शैक्षिक विकास से सम्बंधित कार्यक्रम चल रहे हैं। विद्यालय संस्था प्रधान,स्टाफ व एसडीएमसी सदस्यों को अपनी तरफ से सम्बलन प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी विद्यालयों में जाकर उनको सम्बलन प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में एपीसी समसा झुन्झुनू कमलेश तेतरवाल ने मण्डावा ब्लॉक के कमालसर व पाटोदा विद्यालयों का अवलोकन व निरीक्षण किया।
राउमावि कमालसर के प्रधानाचार्य ताहिर खान व स्टाफ सदस्यों के साथ मीटिंग कर विद्यालय के बारे में विस्तृत चर्चा की व अपने सुझाव दिए। कमालसर में पुस्तकालय,वाचनालय व आईसीटी लेब बहुत ही व्यवस्थित पाए गए जो जिले के अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है। विद्यालय में अनुशासन भी बहुत अच्छा था। केम्पस को हराभरा व स्वच्छ रखने की भी मौके पर ही योजना बनाई गई। राउमावि पाटोदा में स्टाफ मीटिंग लेकर विद्यालय की वार्षिक योजना व नवाचारों पर चर्चा की।प्रधानाचार्य फारूक खां ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। विद्यालय भवन का रंगरोगन व विद्यालय परिसर में हरियाली का प्रशंसनीय कार्य किया गया है। अपने पूर्व शिष्य पाटोदा सरपँच राजपाल सैनी से तेतरवाल ने फोन पर बात कर दोनों विद्यालयों में और अधिक विकास कार्य करवाने का आग्रह किया जो उन्होंने स्वीकार किया।