चुरूताजा खबर

5 पीढ़ियों के 19 खातेदारों का सहमति से हुआ खाता विभाजन

चूरू, राज्य सरकार की अभिनव पहल पर आयोजित हो रहा प्रशासन गांवों के संग अभियान आम काश्तकारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। लंबे समय से अटके उनके काम इन शिविरों में हो रहे हैं, जिनसे उनके समय और धन की बचत हो रही है तथा उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है। मगरासर में सोमवार को आयोजित ऎसे ही एक प्रकरण में 5 पीढ़ियों के 19 खातेदारों का लंबित खाता विभाजन आपसी सहमति से हुआ।

जानकारी के अनुसार, मगरासर कैम्प में शिविर प्रभारी एसडीएम मूलचंद लूणिया के मार्गदर्शन में तहसीलदार प्रवीण कुमार और राजस्व कार्मिकों ने 19 खातेदारों का लंबे समय से पेंडिंग खाता विभाजन प्रस्ताव तैयार करवाकर राजस्व रिकार्ड मे अमल दरामद करवाया। काश्तकारों ने बताया कि 19 खातेदारों के अलग-अलग गांवों से होने से सभी को एक साथ तहसील कार्यालय जाना मुश्किल काम था लेकिन जब उन्हें प्रशासन गांवों के अभियान की जानकारी मिली तो हल्का पटवारी से मिलकर सभी के कैम्प स्थल में उपस्थित होकर सहमति देने से खाता विभाजन हो पाया। काश्तकारों ने बताया कि विभाजन से उनके रास्ते, सीमा ज्ञान और अन्य भूमि विवादों का भी समाधान हुआ है। सभी काश्तकाराें ने एक स्वर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया को भावविभोर होकर धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button