चुरूताजा खबर

लाछड़सर में एडीएम ने किया निरीक्षण

लाभार्थियों को मिले मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

चूरू, चूरू की रतनगढ़ पंचायत समिति में सोमवार को आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर का निरीक्षण सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख ने किया। इस मौके पर उन्होंने कैंप के बेहतरीन संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए तथा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और कहा कि जिले में इन कैंपों का भरपूर लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया।

इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, समाज सेवी इंद्राज खीचड़, रमेश इंदौरिया, सुरेंद्र हुड्डा, श्रवण कुमार, जगदीश प्रसाद सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उपखंड अधिकारी अभिलाषा पूनिया ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की विस्तृत जानकारी दी । विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता मुकेश कुमार शर्मा, तहसीलदार बजरंगलाल, बीसीएमओ मनीष तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर कार्य किया।

Related Articles

Back to top button