चुरूताजा खबर

एसीपी ने ई-मित्र केन्द्राें का किया औचक निरीक्षण, 7 केंद्र निलंबित

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा ने

चूरू, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार गरवा ने गुरुवार को बीदासर ब्लॉक के ई-मित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने इन केन्द्राें पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली और इनके लिए ली जाने वाले शुल्क से संबंधित नवीनतम सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी स्थिति में किसी भी उपभोक्ता से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल नहीं की जाए। यदि ऎसा पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी।

गरवा ने ग्राम पंचायत साण्डवा में स्थित 05 कियोस्क का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन ई मित्र पर आये एनएफएसए, जाति एवं मूल निवास आदि के आवेदनोें की जांच की गई जिनमें से तीन ई मित्र केंद्रों पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलना पाया गया एवं दो ई मित्र पर नवीन रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई गई। इसी तरह बीदासर शहरी क्षेत्र के 04 कियोस्क का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 1 ईमित्र पर नवीन रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाई गई एव 01 ई मित्र पर निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलना पाया गया। अधिक राशि वसूलने पर ई मित्र केंद्रोंं को 07 दिवस के लिए निलंबित कर 1000 रुपए की शास्ति आरोपित की गई एवं रेट लिस्ट नहीं लगाने पर नियमानुसार शास्ति आरोपित की गई। निरीक्षण के दौरान पवन सिंह, सहायक प्रोग्रामर, रतनगढ, गिरीश कुमार सोनी, सहायक प्रोग्रामर बीदासर एव मुरारी बोहरा, सूचना सहायक, बीदासर साथ में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button