जिला स्तरीय बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति की बैठक
झुंझुनूं, जिला स्तरीय बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति की बैठक शुक्रवार को ज़िला परिषद सभागार में ज़िला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी की अध्यक्षता मेे आयोजित की गयी जिसमें जिला प्रमुख ने कहा कि बिना भेदभाव एवं निष्पक्षता से चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया जाये। अतिक्रमण वाली चारागाह भूमि का अविलम्ब चिन्हिकरण करे, तथा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाये। ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने कहा कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाकर मॉडल चारागाह विकसित किया जाये। अधिशाषी अभियंता महेन्द्र सूरा ने बैठक में सभी का स्वागत किया । बैठक में हरिकिशन प्रधान बुहाना, दिनेश कुमार सूण्डा प्रधान नवलगढ़, घासीराम पुनिया प्रधान अलसीसर, पुष्पा चाहर प्रधान मंडावा, समस्त विकास अधिकारी, मुख्य वैज्ञानिक केवीके आबुसर, उपवन संरक्षक, महेन्द्र पालीवाल परियोजना प्रबन्धक डालमिया ट्रस्ट, मनोज अधीक्षण अभियंता वाटरसेड, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, अधिशाषी अभियंता शुभकरण राहड़, विजेन्द्र ढाका, (FES) एफ़ईएस संस्था से पूनम एनजीओ की टीम सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।