चुरूताजा खबर

रतनगढ़ में खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई 10 नमूने लिये

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान

चूरू, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने गुरुवार को 10 नमूने लिये। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि 22 सितंबर 2022 को 10 नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया व विनोद थारवान ने बताया कि रतनगढ़ शहर व आसपास के क्षेत्र में दूध, तेल, बेसन, आटा व पनीर के दस नमूने लिए।

शुद्ध के लिए अभियान के तहत जयपुर रोड गुसाईसर में स्थित दूध डेयरी पर सप्लाई करने वाले वाहनों से सर्विलेंस में दूध के 6 नमूने लिए गए हैं। उन्होने बताया कि फर्म भाग्यश्री होटल सालासर फाटा रतनगढ़ से तेल का एक नमूना लिया गया है। फर्म विनायक होटल सालासर फाटा रतनगढ़ से पनीर का एक नमूना लिया गया है। फर्म श्री श्याम फ्लोर मिल रतनगढ़ से आटे का एक नमूना लिया गया है तथा फर्म मां पार्वती फ्लोर मिल से बेसन का एक नमूना लिया गया है। सभी नमूनों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button