मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के निराधनूं गांव में
बिसाऊ, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के निराधनूं गांव में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूम्बर 2022 के तहत छठे दिन गांव निराधनूं के चौक में गौ-सेवा शिविर का आयोजन किया। सेवा पखवाड़ा अभियान के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने लम्पी बीमारी से संक्रमित गौवंश के लिए दवा वितरण की एवं ढूकिया ने कहा कि गायों की उत्पति समुद्र मंथन के दौरान हुई है और स्वर्ग में स्थान मिला है तथा शास्त्रों में गायों को माँ का दर्जा दिया गया है। गाय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होती है। शिविर में लम्पी महामारी से पीडि़त गायों व गोपालकों को दवा वितरण कर गौशाला में जाकर गायों को औषधियुक्त लड्डू भी खिलायें। इस अवसर पर सहसंयोजक महेन्द्र चन्दवा, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़, कृष्ण कुमार जानू, मण्डल अध्यक्ष देशराज राहड़, विक्रम सिंह मान, भोपाल सिंह शेखावत, जगदीश प्रसाद चाहर, सुरेन्द्र जाँगिड़, केशरदेव दर्जी, सांवरमल सैनी, जहांगीर खाँ, बाबू खाँ मुस्ताक, गोकुल मीणा, सार्दुल सिंह, बाबु लाल सैनी, विद्याधर सिंह चाहर, जगदीश गोस्वामी, शिवनाथ सिंह शेखावत, सम्पत सिंह शेखावत, करणी सिंह रेपस्वाल, सतवीर सिंह, सबीर खाँ, मुस्ताक अली आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे।