23 सितम्बर (शुक्रवार) तक आवश्यक रूप से बनवा लें
सीकर, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजीव कुमार ने आमजन से कहा है कि ऑनलाईन वाहन प्रदूषण जांच केन्द्र के लिए पोर्टल को वर्तमान क्लाउड सर्वर से राजस्थान सरकार के डाटा सेन्टर पर स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तकनिकी पक्ष के चलते 24 सितम्बर से 26 सितम्बर 2022 तक ऑनलाईन पी.यू.सी. प्रमाण-पत्र जारी करने का कार्य अस्थाई रूप से बन्द रहेगा। यदि किसी भी वाहन का पी.यू.सी. प्रमाण-पत्र इस समयावधि के दौरान समाप्त हो रहा हो तो 23 सितम्बर (शुक्रवार) तक आवश्यक रूप से बनवा लें।