चिकित्साचुरूताजा खबर

झोलाछाप पशु चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एक आदेश जारी कर कहा

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज के दौरान अवैध रूप से पशु चिकित्सा कर पशुपालकों से पैसा ऎंठने वाले झोला छाप लोगों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश एवं प्रदेश के अधिकांश हिस्से में मवेशियों की लम्पी स्किन डिजीज का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। झोलाछाप व अपंजीकृत व्यक्तियों द्वारा पशु चिकित्सा का कार्य कि जाने सेे पशुपालको को आर्थिक हानि हो रही है तथा रोगग्रस्त पशुओं को उचित उपचार, देखभाल भी नहीं मिल पा रही है। जिला प्रशासन के निर्देशन में पशुपालन विभाग चूरू द्वारा त्वरित कार्यवाही दल का गठन कर सम्पूर्ण जिले मे सर्वे, पशुओं का आईसोलेशन एवं बीमार पशुओं का उचित उपचार व जन जागरुकता का कार्य किया जा रहा है। झोलाछाप व अपंजीकृत व्यक्तियों द्वारा पशुपालन विभाग व प्रशासन के कार्य को प्रभावित किया जाना मिलने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने संंबंधित अधिकारियों केा निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की अवैध गतिविधि एवं झोलाछाप व अपंजीकृत व्यक्तियों द्वारा की जा रही पशु चिकित्सा को तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु उपाय किये जाने जरूरी है। इन्हीं उपायों की श्रृंखला में सम्पूर्ण जिले में अनाधिकृत, अपंजीकृत एवं अवैध झोलाछाप व्यक्तियों द्वारा पशु चिकित्सा का कार्य किये जाने को तत्काल प्रभाव से बन्द किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button