झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी यूनिवर्सिटी द्वारा कश्मीर में पर्यावरण एवं पानी के स्रोतों पर राष्ट्रीय सम्मेलन किया

श्री एसपी कॉलेज के ऑडिटोरियम कश्मीर में

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी एवं क्लस्टर यूनिवर्सिटी के बीच एक राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ। यह सम्मेलन श्री एसपी कॉलेज के ऑडिटोरियम कश्मीर में आयोजित किया गया था। इसमें पर्यावरण तथा पीने के पानी की उपलब्धता पर शोध प्रबंधकों द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा की गई। विश्व में पीने योग्य पानी की कमी को देखते हुए भविष्य में प्राकृतिक पानी के रिसोर्सेस को किस तरह सुरक्षित किया जावे? तथा उसके लिए अभी से क्या प्रयास किए जाने चाहिए? इस पर चर्चा की गई। सुरक्षित पर्यावरण, मानव जाति के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। विश्व में वातावरण के बढ़ते हुए तापमान एवं पीने योग्य पानी के घटते हुए स्रोतों पर गहन चिंतन ही इस सम्मेलन का केंद्रीय बिंदु था। विभिन्न रिसर्च स्कॉलर्स ने इस विषय पर अपने विचार रखें तथा उनके द्वारा किए गए शोध एवं अनुसंधान पेपर्स प्रस्तुत किए।

श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. विनोद टिबड़ेवाला एवं क्लस्टर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. कयूम हुसैन के बीच एक आपसी समझौते का अनुबंध भी साइन किया गया। ताकि भविष्य में दोनों विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर अपने शोध एवं अनुसंधान की जानकारी एक दूसरे से सांझा कर सकें। इस कॉन्फ्रेंस में डॉ. एम जी श्रीहट्टी, डॉ मधु गुप्ता, डॉ दीनदयाल मुरारका, रामअवतार अग्रवाल, डॉ अंजू सिंह, डॉ सैयद जावेद, प्रो. बशीर अहमद मीर, डॉ स्वाति देसाई, डॉ फैयाज शेख, अमन गुप्ता, डॉ अजीत कासवान, डॉ अरुणा स्वामी कपिल जानू, डा.इकराम कुरैशी, , एवं रिसर्च स्कॉलर भी शामिल हुये।

Related Articles

Back to top button