अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम द्वारा
चूरू, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने सभी नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गौशालाओं में छिड़काव के लिए सोडियम हाईपोक्लोराइड पशुपालन विभाग को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने नगर निकायों से कहा है कि लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के संबंध में पशुपालन विभाग द्वारा प्रभावी उपाय किये जा रहे हैं। गौशालाओं में मक्खी, मच्छर का प्रकोप बड़े स्तर पर है एवं साफ सफाई के बाद एन्टीसेप्टीक छिड़काव की आवश्यकता है। सामान्य साफ-सफाई एवं सैकण्डरी इन्फेक्शन की रोकथाम हेतु सोडियम हाईपोक्लोराईड के छिड़काव की आवश्यकता है। इसलिए नगर निकायों से कहा गया है कि स्थानीय निकायों में उपलब्ध सोडियम हाइपोक्लोराईड गौशालाओं में छिड़काव हेतु पशुपालन विभाग को अतिशीघ्र उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें।