क्षेत्र में आए दिन लगातार चोरियों का दौर जारी है। रोजाना हो रही चोरियों से पुलिस गश्त की पोल भी खुलती नजर आ रही है। करीब 2 माह में अब तक दर्जनों चोरियां क्षेत्र में हो चुकी है लेकिन अब तक हुई चोरियों में स्थानीय पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है, तो वही चोरी की घटनाओं का पुलिस मुकदमा भी दर्ज नहीं कर रही है। जिससे लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। सोमवार रात वार्ड 28 व 32 में करीब आधा दर्जन बंद घरों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई। घरों में रखे घरेलू सामान, नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोर चोरी की ले गए। घटना की सूचना पर करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अपनी खानापूर्ति की। गौरतलब है कि सोमवार रात्रि वार्ड 28 में निजामुद्दीन मणियार के घर से नगद 5000, गुलाम रसूल मणियार के घर से नकद 20 हजार व एक सोने की चेन अलमारी में से चोरी कर ले गए। वहीं सरवर नाई के घर से भी चोरी हुई। वार्ड 33 में गुलाब नबी तगाला का परिवार आसाम गुहाटी रहता है, जिससे करीब दो माह से मकान बन्द था। देर रात चोरों ने इस घर में कमरों के ताले तोडक़र चोरी कर ली है। आस पास के लोगों के अनुसार इसमें घरेलू व कीमती सामान रखा हुआ था। चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी मकान मालिक के आने के बाद ही चलेगी। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक एक भी चोरी की घटना का मामला पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ। जिसको लेकर गलियारों में जनचर्चा का विषय बना हुआ है।