चुरूताजा खबर

अधिकारियों को दी आमजन के साथ संवेदनशीलता से पेश आने की हिदायत

संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने समीक्षा बैठक में

चूरू, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने कहा है कि वर्तमान समय में कोविड-19 पर नियंत्रण हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है लेकिन हमें इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पूरी पारदिर्शता के साथ समुचित क्रियान्वयन हो तथा योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। संभागीय आयुक्त मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिले में कोविड-19 नियंत्रण, जिले के विकास कार्यक्रमों, कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के अलावा आरटीओ, डीटीओ, नगर निकाय अधिकारी, जीएम डीआईसी, जिला परिषद सीईओ, विकास अधिकारियों, रीको ईकाई प्रमुख आदि को अन्य अधिकारियों को भी लोगों द्वारा राजस्थान महामारी अध्यादेश के उल्लंघन पर कार्यवाही के अधिकार दिए गए हैं, वे सभी अधिकारी नियमित तौर पर कार्यवाही कर उसकी रिपोर्ट दैनिक रूप से जिला कलक्टर को प्रस्तुत करें। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि कोविड-19 में सैंपलिंग बढाएं तथा भीड़-भाड़ व लोगों के जमावड़े वाले स्थानों पर खास नजर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना के अलावा भी मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण रखें तथा डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की अपने मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्हाेंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी सीएमएचओ को निर्देश दिए। जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने कोविड-19 में जिले की स्थिति सहित विभिन्न योजनाओं में प्रगति से अवगत कराया तथा अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करें। एसपी अनिल देशमुख ने जिले की कानून व्यवस्था तथा चूरू पुलिस द्वारा कोरोना जागरुकता को लेकर किए गए प्रयासों की जानकारी दी। इस दौरान एडीएम रातरतन सौंकरिया, सीईओ आर एस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, चूरू एसडीएम अभिषेक खन्ना, कोषाधिकारी रामधन सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे। संभागीय आयुक्त ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जन सूचना पोर्टल, नीरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, निःशुल्क जांच योजना, आयुष्मान भारत, उद्योग विभाग की योजनाएं, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की और समुचित क्रियान्वयन के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में सोशल डिस्टेसिंग व कोविड-19 प्रोटोकॉल की समुचित पालना सुनिश्चित करें। कार्मिक निर्धारित दूरी पर ही बैठें तथा मास्क का उपयोग करें। दफ्तरों में प्रत्येक टेबल पर सेनेटाइजर होना चाहिए। नगर परिषद की ओर से प्रत्येक सप्ताह कार्यालयों में हाईपोसोडियम क्लोरोइड का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार की मंशा को समझें तथा विकास कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन कर लोगों को लाभान्वित करें। संभागीय आयुक्त ने जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे से कहा कि वे बैठक में दिए गए निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित कराएं और क्रियान्वयन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। संभागीय आयुक्त ने पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता के निर्देश दिए और कहा कि गांवों में लगाए गए वाटर प्यूरिफायर आदि का समुचित संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने डिस्कॉम एसई को पेंडिंग घरेलू एवं कृषि बिजली कनेक्शनों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद सीईओ को महानरेगा में श्रमिकों की संख्या बढाने के निर्देश दिए और कहा कि जिन पंचायतों में महानरेगा के काम नहीं चल रहे हैं, उनमें काम शुरू करवाएं। संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने मंगलवार को जिला परिषद में आयोजित बैठक में लोगों के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान पूर्व बीसूका सदस्य जमील चौहान ने जिला मुख्यालय पर भरतिया रोड स्थित राजकीय पारख बालिका माध्यमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने का अनुरोध किया और बताया कि विद्यालय में 400 बालिकाएं अध्ययनरत हैं। अधिकांश छात्राएं अल्पसंख्यक एवं पिछड़े समाज से हैं, जिसके कारण विद्यालय क्रमोन्नत नहीं होने की स्थिति में इन्हें स्कूल छोड़ना पड़ेगा। इस पर संभागीय आयुक्त ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button