चिकित्साताजा खबरपरेशानीसीकर

लगातार पॉजिटिव आने के बाद भी लोग लापरवाह और प्रशासन सुस्त

दांता में दो सब्जी विक्रेता व एक पानी पतासी वाला निकला कोरोना पॉजिटिव

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता ब्लॉक में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ब्लॉक में प्रतिदिन नए कोरोना पॉजिटिव निकल कर सामने आ रहे हैं। मंगलवार को दांता कस्बे में दो सब्जी विक्रेता एवं एक पानी पतासी वाला कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया। जानकारी देते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील धायल ने बताया कि मंगलवार को दांता कस्बे में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें वार्ड नंबर पांच निवासी 17 वर्षीय एवं वार्ड नंबर तीन निवासी 30 वर्षीय युवक जोकि सब्जी विक्रेता है कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वही वार्ड नंबर तीन निवासी 28 वर्षीय पानी पतासे का ठेला लगाने वाला युवक कोरोना पाया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से कोविड डेडीकेट सेंटर में भेज दिया गया है। इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर बुधवार को उनके सैंपल लिए जाएंगे।
-लोग लापरवाह व प्रशासन सुस्त
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दांता कस्बे में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद भी लोग काफी लापरवाही दिखा रहे हैं ना तो बाजार में दुकानदार मास्क लगाते हैं और ना ही ग्राहक मास्क लगाते हैं वही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं की जा रही है जिसके चलते यह संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा भी संक्रमण को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिसकी वजह से लोग लापरवाह बेखौफ घूम रहे हैं। पॉजिटिव आने के बाद भी यहां पर प्रशासन की अनदेखी के कारण सामान्य दिनों की तरह ही बाजार और दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है। मंगलवार को सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी संक्रमित मरीज की सब्जी की दुकानों के पास वाली सब्जी की दुकान खुली रही और लोग बेखौफ होकर सब्जियां खरीदते नजर आए। अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोगों की लापरवाही को प्रशासन की अनदेखी के कारण यह संक्रमण पूरे इलाके में फैल सकता है।

Related Articles

Back to top button