सीकर तोदी नगर स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल में एडियोज-एमिगोज फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। जानकारी देते हुए कार्यकारी निदेशक शिवानी चिराना ने बताया कि कक्षा 12 के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम दिन हवन एवं गायत्री पूजन हुआ जिसमें सभी बोर्ड परीक्षार्थियों ने भाग लिया। हवन पूजा कार्यक्रम के बाद संस्थान निदेशक धीरज कँवर एवं कार्यकारी निदेशक षिवानी चिराना ने कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों को श्रीफल देकर बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए शुभकामनाए दी। कार्यक्रम के दूसरे दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें सीनियर विद्यार्थियों के लिए कक्षा 11 के छात्रों द्वारा शानदार कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण दिया गया जिसकी थीम बॉलीवुड पर आधारित थी। चेयरमैन डॉ. बलवन्त सिंह चिराना ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवश्यक प्रयासों एवं उचित समय नियोजन के बारे में चर्चा की। डॉ. चिराना ने विद्यार्थियों को एक सफल एवं सुयोग्य नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जिससे कि गुरूजनों एवं अभिभावकों की उम्मीदों का एक वास्तविक चित्रण सामने आ सके ।