चुरूताजा खबर

एडीएम सोनी ने रात्रि चौपाल आयोजित कर सुनी आमजन की समस्याएं

अधिकारियों को दिए निर्देश

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार की आमजन को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने तथा लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मंशा एवं निर्देश के अनुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन कर आमजन की समस्याओं के समाधान के समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में ग्राम पंचायत रतनसरा के पंचायत भवन में शुक्रवार रात्रि को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्पिता सोनी ने रात्रि चौपाल का आयोजन कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुवे कहा कि अधिकारी आमजन की शिकायतों को संवेदनशीलता से निस्तारित करें तथा शिकायतों के निस्तारण में टाइमलाइन निर्धारित कर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट दें व समुचित कार्यवाही करते हुए आमजन को संतुष्ट करें। रात्रि चौपाल में उपस्थित आमजन ने राशन वितरण, पेयजल आपूर्ति, बिजली, साफ-सफाई, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने, स्पीड ब्रेकर बनाने, अंडर ब्रिज से पानी निकासी सहित दर्जनों परिवाद दिए गए, जिन पर एडीएम सोनी ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित कर शिकायतों के निस्तारण की बात कही। इस अवसर पर एडीएम अर्पिता सोनी, उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा, नायब तहसीलदार मुरारीलाल, सहायक विकास अधिकारी दिलीप सोनी ने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन की शिकायतों के निस्तारण को लेकर बहुत गंभीर है, इसलिए आमजन अपनी शिकायतों को रखें व निस्तारण में प्रशासन का भी यथा आवश्यक सहयोग करें। सरपंच विक्रम पाल थालौड़ ने आगंतुकों का आभार प्रगट किया। इस दौरान उप सरपंच प्रभाती मैया, ग्राम विकास अधिकारी हितेश शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार जाखड़ सहित अनेक विभागों के अधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button