प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल ग्रामीण अंचल के लोगों को उनका हक प्रदान करेगी – प्रभारी मंत्री शर्मा
सीकर, स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा मय प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम का जिला स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम जिला परिषद सभागार सीकर में आयोजित हुआ। इस दौरान वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा द्वारा 24 लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड एवं पट्टे वितरित किए गए।
इस दौरान प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के तहत ग्रामीण अंचल के लोगों को स्वामित्व योजना के तहत पूरे देशभर में आज 45 लाख पट्टों का वितरण किया गया है तथा सीकर जिले में जिला प्रशासन एवं जिला परिषद द्वारा ग्रामीण अंचल के 1117 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल ग्रामीण अंचल के लोगों को उनका हक प्रदान करेगी। इन पट्टों से ग्रामीणवासियों को सभी योजनाओं का लाभ सहित बैंक से ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि आगामी बजट 2025-26 में सीकर जिले की मांगों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा,पूर्व सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव,अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा जिले के 24 लाभार्थियों को प्रतिकात्मक पट्टा मय प्रोपटी पार्सल का वितरण किया गया।
इन्हें मिले स्वामीत्व के पट्टे : ग्राम पंचायत बीबीपुर छोटा के लाभार्थी प्रभुदयाल माहिच,महावीर सिंह, पूर्ण सिंह,सत्यपाल सिंह, मैनपाल सिंह, रोलसाहबसर के महावीर प्रसाद, शकिला बानो, उस्मान खान, इलियास खान, राजपुरा नौशाल के कन्हैया लाल, बाबूलाल, श्रवणलाल, माल सिंह, ओमप्रकाश, राजेन्द्र सिंह, चौकडी के बजरंग लाल, मोहन लाल सैनी, सोहन लाल सैनी, नाथूराम, रामनिवास, रलावता के भंवरलाल जाट, कानाराम, अर्जुन लाल,शिशपाल,प्रभुदयाल,भगवानाराम को स्वामीत्व के पट्टे देकर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के सहायक लेखाधिकारी रवीन्द्र पूनिया ने किया।
इस दौरान यूआईटी सचिव जेपी गौड़, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़,भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल,बाबू सिंह बाजौर,पूर्व विधायक सीकर राजकुमारी शर्मा, कविता चौधरी, गोविन्द सैनी,एक्सएन नरेगा रमजान, रामप्रसाद मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वामित्व योजना के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।