झुंझुनूताजा खबर

हर माह 30 हजार लोगों को दिला रहे शपथ

झुंझुनूं, राजस्थान महिला कल्याण मंडल अजमेर द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे जस्टिस टू एक्सेस फेज दो के तहत बाल विवाह विरोधी शपथ का कार्यक्रम चल रहा है। संस्था के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर राजेंद्र सिंह व रेस्क्यू कॉर्डिनेटर महेंद्र सिंह ने बताया कि इसी क्रम में हरकोरी बीएड ​कॉलेज में चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। संस्था की पोक्सो काउंसलर रानी शिखा गुप्ता, सपोर्ट पर्सन चेतना शर्मा व कम्यूनिटी सोशल वर्कर अनिता ने ना केवल बाल विवाह से जुड़ी बातों को सबके सामने साझा किया। बल्कि उन्हें इससे पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने अपनी शंकाओं का भी सवालों के जरिए समाधान किया। रेस्क्यू कॉर्डिनेटर ने बताया कि संस्था द्वारा जिले के पांच ब्लॉक मंडावा, झुंझुनूं, चिड़ावा, उदयपुरवाटी व खेतड़ी में 15 सोशल वर्करों की टीम लगाई गई है। जिन्हें हर महीने कम से कम हर ब्लॉक में दो हजार ग्रामीण, आमजन, युवा, महिला, युवतियां, स्कूली बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके चलते करीब 30 हजार लोगों को हर माह शपथ दिलवाई जा रही है। साथ ही बाल विवाह व नशा मुक्ति से जीवन में पड़ने वाले प्रभावों को लेकर जागरूक कर रही है।

Related Articles

Back to top button