खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण में
झुंझुनू, हर वर्ष श्री खेमे शक्ति मंदिर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी रमाकांत टीबड़ा ने एक जानकारी में बताया कि 15 अक्टूबर से होने वाली दुर्गा पूजा के अवसर पर 23 अक्टूबर तक प्रति दिवस रोहा ग्रुप मुंबई के जेजेटी मेटा स्कूल प्राइवेट लिमिटेड (संस्कार केंद्र) के सौजन्य से वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर टीबड़ा एवं आनंद टीबड़ा ने बताया कि झुंझुनू में रासलीला का आयोजन काफी समय से नहीं हुआ था, बहुत से नगरवासियों की दिली इच्छा थी कि झुंझुनू में रासलीला का आयोजन हो इस पर ट्रस्ट द्वारा यह आयोजन करवाने का निर्णय किया गया है। विदित है कि रासलीला में वृंदावन के कलाकारों को मंचन के लिए पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त है, इसीलिए ट्रस्ट द्वारा बेहतरीन रासलीला कलाकारों की मंडली को झुंझुनू आमंत्रित किया गया है जिससे कि नगर वासियों को श्रेष्ठ रासलीला देखने को मिल सके। रासलीला के भव्य आयोजन में ओमप्रकाश केडिया इस्लामपुर, चंडी प्रसाद टीबड़ा, विश्वनाथ टीबड़ा, किशोरी लाल टीबड़ा, आत्माराम टीब़डा, सहित खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट, जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडैला एवं वेद्य विद्यालय खेमी शक्ति मंदिर से जुड़े सेवा भावी कार्यकर्ताओं का व्यवस्थाओं में सहयोग रहेगा।