अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा ग्राम पंचायत हांसपुर के राजस्व ग्राम हांसपुर में प्रचलित रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कर सुचारू करवाया गया। तहसीलदार ने बताया कि परिवादी कालूराम जाट द्वारा उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर को जनसुनवाई में परिवाद प्रस्तुत कर निवेदन किया था कि हमारे खेतों में जाने के लिए वर्षों पुराना प्रचलित रास्ता खसरा नं 1447 से था, जिसे कटान में कराने के लिए एसडीएम कोर्ट में केस लगाने के बाद खातेदारों ने तारबंदी कर रास्ता अवरूद्ध कर दिया है , जिससे हमारा आवागमन व कृषि कार्य बाधित हो गया है। परिवाद की जांच पटवारी हल्का हांसपुर चंचल कुमार से कराने पर शिकायत सही पाई गई, जिस पर तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा द्वारा मौके पर जाकर दोनों पक्षों की समझाइश कर अवरूद्ध रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ता सुचारू किया गया व थ्रेसर मशीन को परिवादी के खेत में पहुंचाकर बाजरे की फसल निकलवाई गई।तहसीलदार की समझाइश के बाद प्रतिवादी ने मुआवजे में दुगनी जमीन मिलने पर प्रचलित रास्ते को कटान में करने की सहमति भी मौके पर प्रदान की।