सीकर, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सीकर रवि झाझडिया ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय सीकर के अन्तर्गत संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय सीकर में कक्षा 6 से 10 व राजकीय बालक आवासीय विद्यालय सीकर में कक्षा 6 से 9 एवं राजकीय अल्पसख्यक बालक आवासीय विद्यालय फतेहपुर में कक्षा 6 से 10 तक प्रवेश प्रक्रिया चालू है, जिसकी अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2024 है। प्रवेश के लिए पात्रता के लिये आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो, अल्पसंख्यक समुदाय का प्रमाण-पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, श्रेणी, वर्ग का प्रमाण-पत्र (विधवा, परित्यक्ता, बीपीएल, विकलांग, अनाथ आदि), आय प्रमाण-पत्र, (वार्षिक आय 8 लाख से कम एवं पै मैट्रीक्स-लेवल 11), आधार या जनआधार कार्ड आदि दस्तावेज आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क रहने, खाने, पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक विद्यार्थी अतिशीघ्र सम्पर्क करें, प्रवेश सीटे सीमित है। कक्षा 06, 07, 08, 09 व 10 में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। स्वीकृत क्षमता से अधिक आने पर आवश्यकता अनुसार गत परीक्षा की मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। आवासीय विद्यालय में प्रवेश व आवेदन सबंधी विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट https://minority.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।