सीकर जिले के फतेहपुर में एसीबी ने दिया कार्रवाई को अंजाम
सीकर, सीकर जिले के फतेहपुर में एसीबी पिछले एक साल में एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में एसीबी ने आज चौथी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें सुश्री निकिता कुमारी पटवारी उदनसर तहसील फतेहपुर जिला सीकर को परिवादी से ₹3000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंग हाथों गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि विरासत के आधार पर नामांतरण खोलने की एवज में आरोपियां निकिता कुमारी पटवारी द्वारा ₹3000 की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी की सीकर इकाई के उप अधीक्षक रविंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र द्वारा टीम के साथ पूरी ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें आरोपिया निकिता कुमारी पटवारी को परिवादी से ₹3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपियां से पूछताछ के साथ कार्रवाई भी जारी है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी निकिता कुमारी झुंझुनूं जिले के देवरोड की रहने वाली है और 3 मई को ही उसकी सगाई हुई थी। फतेहपुर के उदनसर गांव में पदस्थापित थी। इससे पहले फतेहपुर में एसीबी तहसील में एक कार्मिक को तथा दो कार्रवाई फतेहपुर सदर थाना और पुलिस चौकी फतेहपुर में भी कर चुकी है । शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट