राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत
झुंझुनू, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत जिला एवं ब्लाक स्तर पर खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु एक अवसर और दिए जाने पर आज निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय खीदरसर में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार कक्षा एक में अधिक आवेदन आने पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के नोडल अधिकारी कमलेश तेतरवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा की उपस्थिति में लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य व अन्य अभिभावक उपस्थित रहे। कक्षा 1 से 8 तक सभी कक्षाओं में 2,2 सेक्शन स्वीकृत किए गए हैं इसलिए दोबारा आवेदन मांगने पर केवल पहली कक्षा में निर्धारित संख्या से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी निकाल कर प्रवेश देना पड़ा।पहली कक्षा में रिक्त 23 स्थानों के बदले 30 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से लॉटरी द्वारा 23 को चयनित किया गया तथा शेष 7 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।इसके अलावा कक्षा 2 से 8 तक की शेष कक्षाओं में सभी आवेदकों को प्रवेश हेतु चयनित कर लिया गया है। आज कक्षा 1 से 8 तक कुल 97 विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु पात्र पाया गया है व चयन किया गया है। पूर्व में विद्यालय की छात्र संख्या 379 थी जो इनको प्रवेश मिलने पर 476 होने की संभावना है। प्रधानाचार्य दिनेश मील ने बताया कि विद्यालय में अच्छे वातावरण, पढ़ाई व भौतिक सुविधाओं के कारण प्रवेश लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसीलिए कक्षा 9 को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं में 2,2 सेक्शन करने पड़े हैं। एडीईओ तेतरवाल ने स्टाफ की मीटिंग लेकर अब तक कि प्रगति की जानकारी ली व भविष्य की योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।