चुरूताजा खबरशिक्षा

अंग्रेजी माध्यम स्कूल के अनुरूप आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करें सुनिश्चित – वर्मा

भामाशाहों से आगे आने का किया आह्वान

रतनगढ़ , [सुभाष प्रजापत ] ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने के लिये राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अन्तर्गत शुरू किए गये महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये पूर्ण सजगता से प्रयास हों । ये विचार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रतनगढ़ लालचन्द वर्मा ने लोहा में आयोजित अभिनन्दन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये , उन्होंने अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को गांव के लिये बड़ी उपलब्धि बताते हुए स्थानीय दानदाताओं को भी आगे आने का आह्वान किया । प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुये विद्यालय में हुई विशेष नामांकन वृद्धि की जानकारी दी । विशिष्ट अतिथि के रूप में आर पी सुभाष सोनगरा मंचस्थ थे । इस अवसर पर विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षक प्रकाशचन्द्र , ओमप्रकाश शर्मा , राजेश कुमार व राजेन्द्र गुप्ता ने विद्यालय को चार सीलिंग फैन भेंट किये । विद्यालय परिवार द्वारा दानदाता शिक्षकों व सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक रविप्रकाश गौड़ का माल्यार्पण , सॉल , श्रीफल , अभिनन्दन पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनन्दन किया गया । विद्यालय के इंदिरादेवी बैद सभागार में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुये समारोह को व्याख्याता सुरेशचन्द्र न्यौल , विक्रमजीतसिंह , रमेशचन्द्र पूनिया , श्रवण प्रजापत आदि ने सम्बोधित किया । संचालन पवनकुमार स्वामी ने किया ।

Related Articles

Back to top button